Travel: चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जर्मनी ने उठाए कदम, देगा यह सुविधाएं
Advertisement
trendingNow1561461

Travel: चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जर्मनी ने उठाए कदम, देगा यह सुविधाएं

इस शहर में उत्पादित हस्तनिर्मित चॉकलेट आदि ई-कॉमर्स के माध्यम से चीनी बाजार में प्रविष्ट हो गए हैं.

जर्मनी ने चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन सेवा में सुधार किया गया है. (फोटो साभारः instagram:germanytourism)

बीजिंगः जर्मनी के प्राचीन शहर क्रोनाच का हजारों साल पुराना इतिहास है. हाल में इस शहर में चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन सेवा में सुधार किया गया है. इस शहर में उत्पादित हस्तनिर्मित चॉकलेट आदि ई-कॉमर्स के माध्यम से चीनी बाजार में प्रविष्ट हो गए हैं. क्रोनाच के स्थानीय संगठन क्रोनाच लेचतेत के नेता ने कहा कि चीनी पर्यटकों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए उन्होंने चीनी भाषा गाइडिंग सामग्रियां बनाई गई हैं. 

देखें लाइव टीवी

शहर की स्थानीय सरकार के एक पदाधिकारी ने बताया कि "हमने चीन के साथ पर्यटन सहयोग और आदान प्रदान किया है. वर्तमान में प्रति वर्ष चीन से तीन चार युवा मंडल क्रोनाच का दौरा करने आते हैं. चीन में ई-कॉमर्स के बाजार का विकास होने से जर्मनी के छोटे व मझौले कारोबारों को बहुत से मौके तैयार हो गए हैं."

(इनपुटः आईएएनएस)

Trending news