प्राकृतिक सुंदरता, अद्वितीय विरासत और समृद्ध इतिहास से भरपूर यह देश किसी स्वर्ग से कम नहीं है. घूमने फिरने की दृष्टी से आपको यहां बीच, लेक, और जंगल सफारी तीनों चीजों का लुफ्त उठाने को मिल सकेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: कई लोगों के लिए आज के वक्त में घूमना केवल शौक नहीं बल्कि जिंदगी जीना है. रोजमर्रा की जिंदगी में से कुछ दिन निकाल कर लोग अपनी जिंदगी का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं. साथ ही कहीं भी छुट्टी प्लान करते वक्ते सबसे अधिक महत्वपूर्ण बजट होता है. इसी बीच केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेश घूमने की भी बहुत से लोगों की चाहत होती है लेकिन इतना बजट न होने के कारण लोग विदेश जाने का प्लान नहीं कर पाते. हालांकि, हम आपको आज अपने इस लेख में ऐसी 5 जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां आप आसानी से कम बजट में अच्छे से छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं.
1. नेपाल
हिमालय के बीच बसे नेपाल में आपको बर्फ की चोटियां, नदियां, याक और येति और मठ देखने को मिलेंगे. अगर आप शहर के शोर शराबे से दूर कुछ दिन सुकून की जिंदगी बिताना चाहते हैं तो आपके लिए नेपाल परफेक्ट जगह है. साथ ही अगर आपको एडवेंचर में दिलचस्पी है तो भी आपको नेपाल काफी पसंद आएगा. साथ ही आपको ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा.
एक दिन रहने का खर्चा: एक अच्छे होटल में आपको 1,000 से 2,000 तक में रूम मिल सकता है.
घूमने की जगह: काठमांडू और पोखारा के ऐतिहासिक मंदिरों में जाना न भूलें. यहां आपको एंट्री के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. इसके अलावा आप माउंट एवरेस्ट पर ट्रेकिंग कर सकते हैं, नेचर टूर्स लें सकते हैं और एडवेंचर स्पोर्ट्स के भी मजे ले सकते हैं.
खाने का खर्चा: 500 रुपये तक में आपको अच्छा खाना मिल सकता है लेकिन ये इस पर भी निर्भर करता है कि आप कहां से खा रहे हैं और क्या खा रहे हैं.
कैसे जाएं: नेपाल भारत से सटा हुआ देश है. आप अपनी यात्रा के लिए बस या टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं. औसत बस की लागत 470 रुपये है.
2. वियतनाम
प्राकृतिक सुंदरता, अद्वितीय विरासत और समृद्ध इतिहास से भरपूर यह देश किसी स्वर्ग से कम नहीं है. घूमने फिरने की दृष्टी से आपको यहां बीच, लेक, और जंगल सफारी तीनों चीजों का लुफ्त उठाने को मिल सकेगा. अगर आपको घूमना पसंद है और आपको यहां जरूर जाना चाहिए.
एक दिन रहने का खर्चा: आप बैकपैकर होस्टल में आप 1,000 प्रति रात रुक सकते हैं.
घूमने की जगह: याच और बोटिंग, लोकल मार्केट, गुफाएं, आईलैंड, वाइल्ड लाइफ, हनोई, हो ची मिन्हा, सापा, हा लोंग बे, नहा तरांग, मेकोंग डेल्टा, वॉर मेमोरियल.
खाने का खर्चा: एक दिन में आप 800 रुपये तक में खाना खा सकते हैं.
3. भूटान
दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में से एक भूटान में भी आप शहर से दूर शांति के कुछ पल बिता सकते हैं. यहां जाने की सबसे खास बात यह है कि यह भारत के करीब है और आप बिना पासपोर्ट के यहां से जा सकते हैं.
एक दिन रहने का खर्चा: अगर आप होमस्टे में रहते हैं तो आपको 1500 प्रति रात के हिसाब से कई ऑपशन्स मिल जाएंगे। वहीं, होटल आपको 2000 रुपए में मिल सकता है।
घूमने के लिए जगह: थिंपू, टाइगर नेस्ट मोनास्ट्री, पुनाखा जोंग, दोचूला पास, पुनाखा.
खाने का खर्चा: आपको 100 रुपए से 400 रुपए तक अच्छा खाना मिल जाएगा.
कैसे पहुंचे: पारो, भूटान का एकमात्र हवाई अड्डा है. यहां पहुंचने के लिए आप कोलकाता से पारो तक सीधी फ्लाइट ले सकते हैं. भूटान पहुंचने के लिए कोलकाता से सबसे अधिक फ्लाइट्स जाती हैं.
4. श्रीलंका
भारत के पड़ोसी देशों में से एक श्रीलंका में आपको कई बजट फ्रेंडली ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे. श्रीलंका खूबसूरत बीचों, खाने और रामायण के कनेक्शन के लिए मशहूर है.
एक दिन रहने का खर्चा: अगर आप हॉस्टल या एयरबीएनबी चुनते हैं तो एक दिन रहने की लागत 700-1000 रुपए के बीच होगी.
घूमने की जगह: कोलोंबो, कैंडी, मटारा, कतरगामा, किरिंडा, सबरागामुवा, यापाहूवा कुरुनेगला, रामायण कनेक्शन, कैंडी हिल स्टेशन, ग्रीन पाथ ओवर व्यू, आठवां आश्चर्य सिगरिया, श्रीलंका की वर्ल्ड फेमस चाय है 'दिलमाह’आदि.
खाने का खर्चा: आपको 300 से 1000 रूपये में एक दिन के लिए अच्छा खाना मिल जाएगा.
कैसे पहुंचे: कोच्चि से कोलंबो तक की डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध है.
5. लाओस
दक्षिण पूर्वी एशियाई देश में शुमार लाओस अपने पहाड़ों, बौद्ध मठ और खूबसूरत फ्रेंच आर्कीटेक्चर के लिए जाना जाता है.
एक दिन रहने का खर्चा: आपको 400-800 रुपए में डॉर्म रूम मिल सकते हैं. अगर आप होटल में रुकना चाहते हैं तो उसका किराया 1000 से शुरू होता है.
घूमने की जगह: लाओस में नाईट मार्केट, हेरिटेज टूर, कल्चरल टूर, टेम्पल टूर, साइकिल टूर, नेचर टूर कर सकते हैं.
खाने का खर्चा: लाओ में सामान्य खाना 200 रुपए में, पश्चिमी खाना 300 रुपए और स्ट्रीट फूड 120-200 रुपये में खा सकते हैं.