आपको किसी काम के लिए 10 लाख रुपये महीना दिया जाए, तो शायद ही आप मना करेंगे लेकिन इस काम के आगे बड़ी से बड़ी रकम भी आप ठुकरा देंगे. देखिए कैसे यह शख्स शेरनी को पिंजरे से बाहर निकालकर खाना खिला रहा है. इस बीच शेरनी कई बार शख्स के हाथ पर झपट्टा मारती है. वीडियो में दिख रहे शख्स का काम देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. इतना खतरनाक काम शायद ही आपने देखा होगा.