Budget 2019: टैक्स में मिली छूट पर सोशल मीडिया में दौड़ी खुशी की लहर, लोगों ने कहा- 'मोदी जी शुक्रिया'
Advertisement
trendingNow1494841

Budget 2019: टैक्स में मिली छूट पर सोशल मीडिया में दौड़ी खुशी की लहर, लोगों ने कहा- 'मोदी जी शुक्रिया'

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 पेश करते हुए 5 लाख की तक की आमदनी को टैक्स फ्री करने की बड़ी घोषणा की है. 

Budget 2019: टैक्स में मिली छूट पर सोशल मीडिया में दौड़ी खुशी की लहर, लोगों ने कहा- 'मोदी जी शुक्रिया'

नई दिल्लीः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पहले पांच साल के कार्यकाल का अंतिम बजट आज संसद में पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 पेश करते हुए 5 लाख की तक की आमदनी को टैक्स फ्री करने की बड़ी घोषणा की है. वहीं निवेश के साथ  6.5 लाख तक की आमदनी भी टैक्स फ्री कर दी गई है. जिससे नौकरीपेशा लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. मोदी सरकार की इस बड़ी घोषणा से पूरे सामान्य वर्ग के लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं मोदी सरकरा ने 12 करोड़ किसानों को 6000 रुपये तीन किश्तों में दिए जाने की घोषणा भी की है. मोदी सरकार ने इस योजना को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का नाम दिया है. जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

  1. दो घर होने पर भी कोई टैस नही लगेगा.
  2. हर करदाता को 13 हजार रुपये का फायदा होगा
  3. इससे देश के 3 करोड़ लोगों को फायदा होगा.

किसान सम्मान योजना: क्या कांग्रेस के वार से पहले ही मोदी ने दे दिया करारा जवाब

कई लोगों ने सरकार के इस फैसले को मास्टरस्ट्रोक बताया है, वहीं कई ने इसे मजाक करार दिया है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इसे स्लॉग ओवर का थर्ड सिक्सर करार दिया है तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'यह कुबेर का खजाना नहीं है सरकार के पास, 30 करोड़ से ज्यादा किसान हैं भारत में.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा की लोग मोदी की इस योजना का लाभ भी लेंगे और उन्हें एमएसपी नहीं बढ़ाने के लिए सत्ता से बाहर भी कर देंगे.

fallback

 

बता दें यह पहली बार है जब सरकार ने टैक्स में इतनी बड़ी छूट दी है. सरकार के इस फैसले से भारत के करदाताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. वहीं किसानों को साल में 6000 रुपए तीन किश्तों में दिए जाने को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स दो खेमों में बंट गए हैं. जहां एक तरफ कुछ लोग मोदी सरकार के फैसले की तारीफ करते दिख रहे हैं तो कई घोषणाओं को चुनावी घोषणापत्र बता रहे हैं. 

ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मोदी सरकार पर तंज कसा है. ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि 'जब हर क्षेत्र में देश गया घट, तो क्या करोगे ला कर बजट.' वहीं सोशल मीडिया पर बजट को लेकर मीम्स भी शेयर किये जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक फोटो भी चर्चा का विषय बनी हुई है. यह फोटो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की है. जिसमें वह बजट के दौरान काफी सोच-विचार की स्थिति में दिख रहे हैं.
fallback

आम लोगों के लिए बड़ी घोषणाएं

- साथ ही निवेश के साथ अब 6.5 लाख तक पर टैक्‍स छूट मिलेगी. 40 हजार तक के बैंक ब्‍याज पर अब टैक्‍स नहीं लगेगा.

-दो घर होने पर भी कोई टैस नही लगेगा.

-हर करदाता को 13 हजार रुपये का फायदा होगा

-इससे देश के 3 करोड़ लोगों को फायदा होगा.

-स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन भी 40 हजार से बढा़कर 50 हजार रुपये कर दिया गया है.

Trending news