सस्ता-महंगा: बजट में सोना-चांदी खरीदना भी हुआ महंगा, अब इन चीजों पर बचेंगे पैसे
Budget 2019 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है. पूरे बजट भाषण के दौरान आयकर सीमा में छूट की घोषणा का इंतजार कर रहे टैक्स पेयर्स को सबसे ज्यादा निराशा मिली है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : Budget 2019 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है. पूरे बजट भाषण के दौरान आयकर सीमा में छूट की घोषणा का इंतजार कर रहे टैक्स पेयर्स को सबसे ज्यादा निराशा मिली है. कारोबारी जगत से जुड़े लोगों के लिए पेंशन की घोषणा की गई है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने प्रदूषण से राहत के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ब्याज में राहत देने की घोषणा की है. इस सबके बीच आम आदमी को जिस चीज से झटका लगा वो है पेट्रोल-डीजल पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाना और इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाने का फैसला.