Budget 2020: चीनी माल पर नकेल कसने की तैयारी, इन उत्पादों पर सरकार बढ़ा सकती है Import Duty
Advertisement

Budget 2020: चीनी माल पर नकेल कसने की तैयारी, इन उत्पादों पर सरकार बढ़ा सकती है Import Duty

 मोदी सरकार (Modi Govt) ने आयात होने वाली वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाने का मन बना लिया है

Budget 2020: चीनी माल पर नकेल कसने की तैयारी, इन उत्पादों पर सरकार बढ़ा सकती है Import Duty

नई दिल्ली: सस्ता चीनी माल खरीदना अब पुरानी बात होने वाली है. देश के उद्योंगो पर पड़ रहे बुरे असर को देखते हुए मोदी सरकार (Modi Govt) ने आयात होने वाली वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाने का मन बना लिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री आगामी बजट के दौरान लगभग 50 आइटम पर आयात शुल्क (Import Duty)  बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं.

विदेशों से आयात होने वाले इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक और हैंडीक्राफ्ट होंगे महंगे
बजट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक गुड्स जैसे मोबाइन फोन के चार्जर, लैंप, लकड़ी के सामान और आभूषण पर आयात शुल्क बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. वित्त मंत्रालय के एक पैनल ने इन उत्पादों पर 5-10 फीसदी आयात शुल्क बढ़ाने की सिफारिश की थी. 

ये भी पढ़ें - Budget 2020: बजट की वो शब्दावली जिसे जानना है बेहद जरुरी

सस्ते चीनी माल पर है नजर
मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी का कहना है कि केंद्र सरकार सस्ते चीनी माल पर अपनी नजर बनाए हुए है. एक अनुमान के हिसाब से चीन समेत अन्य देशों से लगभग 56 बिलियन डॉलर का सामान आयात किया जाता है. सरकार घरेलू उद्योंगो को बढ़ावा देने के लिए ही आयातित आइटम पर शुल्क बढ़ाने का विचार कर रही है. बताते चलें कि इससे पहले वाणिज्य मंत्रालय ने भी चीनी खिलौनो, फुट वियर व अन्य उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा था. आगामी बजट में केंद्र सरकार शुल्क बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है.

 

Trending news