'हमने महंगाई की कमर तोड़ दी...' | पढ़ें वित्त मंत्री के Budget 2019 भाषण के 5 पंच
trendingNow1494748

'हमने महंगाई की कमर तोड़ दी...' | पढ़ें वित्त मंत्री के Budget 2019 भाषण के 5 पंच

लोकसभा में बजट भाषण (Budget 2019) पढ़ते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने  कहा कि केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि योजना (Kisan samman nidhi) की शुरुआत कर रही है.

'हमने महंगाई की कमर तोड़ दी...' | पढ़ें वित्त मंत्री के Budget 2019 भाषण के 5 पंच

नई दिल्ली: लोकसभा में बजट भाषण (Budget 2019) पढ़ते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने देश के सामने अपनी बात रखने के लिए एक से बढ़कर एक पंच मारे. भाषण की शुरुआत में ही पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी सफल नीतियों के दम पर महंगाई की कमर तोड़ दी. उन्होंने कहा कि महंगाई के लोगों की कमर तोड़ने की बात तो हम सुनते आए हैं, लेकिन इस सरकार ने महंगाई की कमर तोड़ दी. पीयूष गोयल केे इस पंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सरकार के सभी सदस्यों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया.

वित्त मंत्री पीयूष गोयल के बजट भाषण की पांच प्रमुख बातें
1. केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि योजना (Kisan samman nidhi) की शुरुआत कर रही है. इसमें छोटे और सीमांत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना सरकार देगी. इस योजना से 12 करोड़ किसानों को लाभ होगा. एक दिसंबर 2018 से लागू होगी, 
2. गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2018-19 में 1,70,000 करोड़ रु. का व्यय किया गया.
3. सरकारी बैकों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए 2.6 लाख करोड़ रु. का निवेश किया गया.
4. 2018-19 के संशोधित अनुमान में राजकोषीय घाटे को 3.4% तक लाया गया है.
5. गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2018-19 में 1,70,000 करोड़ रु. का व्यय किया गया.

Trending news