बजट 2019 की अहम घोषणाएंः 2 करोड़ तक के टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
Advertisement

बजट 2019 की अहम घोषणाएंः 2 करोड़ तक के टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

पुरानी परंपरा से इतर बजट की कॉपी ब्रीफकेस के बजाय लाल रंग के बैग में रखी गई. वहीं बजट को इस बार 'बही खाता' नाम दिया गया है.

बजट 2019 की अहम घोषणाएंः  2 करोड़ तक के टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट शुक्रवार को संसद में पेश हुआ. केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किया. इस बार बजट पेश करने को लेकर चली आ रही पुरानी परंपरा से इतर बजट की कॉपी ब्रीफकेस के बजाय लाल रंग के बैग में रखी गई. वहीं बजट को इस बार 'बही खाता' नाम दिया गया है. मुख्‍य आर्थिक सलाहकार कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यम ने कहा है कि यह हमारी भारतीय परंपरा में है. लाल रंग के बैग में रखी बजट की कॉपी पश्चिमी विचारधारा से हमारी मुक्ति को दर्शाता है. 

इससे पहले वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रालय के बाहर निकलकर मीडिया को बजट की कॉपी रखा बैग दिखाया. इस बैग पर अशोक चिह्न है. साथ ही पीले रंग के फीते से पूरा बैग लिपटा हुआ है.

इस बार के बजट में क्या रही बड़ी घोषणाएं चलिए हम आपको बताते हैं.

LIVE अपडेट

- पेट्रोल डीजल एक एक रुपये महंगा होगा. 

- राजकोषीय घाटा 3.4 प्रतिशत से 3.3 प्रतिशत किया गया 

- पेट्रोल डीजल और महंगा होगा, 1-1 रुपये अतिरिक्त सेस लगा

- 5 करोड़ से ज्यादा की आय पर 7 प्रतिशत सेस देना होगा

- अप्रत्यक्ष कर की बात करें तो जीएसटी को लागू करने के साथ ही इसमें बदलाव आया है

- 5 करोड़ से ज्यादा आय पर 4 प्रतिशत अतिरिक्त कर, 2 से 5 करोड़ की सालान आय पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त कर

- जिनकी आय 2 करोड़ से 5 करोड़ है उनकी टैक्स दर बढ़ाई जाएगी.

- 5 लाख तक आय पर कोई टैक्स नहीं, जिन्होंने टैक्स दिया है उनका धन्यवाद

- बैंक खाते से एक साल में 1 करोड़ से अधिक की नकदी निकाले जाने पर 2 प्रतिशत टीडीएस लगाने का प्रावधान 

- पैन कार्ड नहीं होने पर आधार संख्या का इस्तेमाल कर सकते है.

- 45 लाख तक का मकान खरीदने के लिए 1.5 लाख तक टैक्स में छूट

- इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर जीएसटी 12 प्रतिशत की जगह 4 प्रतिशत 

- इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 1.5 लाख की अतिरिक्त टैक्स छूट मिलेगी.

- 400 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाली सभी कंपनियों को राहत, 25% कॉर्पोरेट टैक्स लगेगा.

- कॉर्पोरेट टैक्स की दरों को कम करत रहेंगे. 

- प्रत्यक्ष कर राजस्व में पिछले दो वर्षों में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है. 

- एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया फिर शुरू होगीः वित्त मंत्री

- 4 साल में 4 लाख करोड़ के कर्ज की रिकॉर्ड वसूली की गई हैः वित्त मंत्री

- बुनियादी सुविधाओं में 100 लाख करोड़ का निवेश होगाः निर्मला सीतारमण

- बैंकिग सिस्टम में सुधार का असर दिखने लगा है, बैंकों का एनपीए घटा है, 6 सरकारी बैंकों की आर्थिक हालत सुधरी है

- एफपीआई निवेश की सीमा 24 प्रतिशत से बढ़ाकर क्षेत्रीय विदेशी निवेश सीमा तक करने का प्रस्ताव 

- बैंक ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण की सुविधा देंगे

- 4 करोड़ का कर्ज वसूला गया, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को 70 हजार करोड़ की राशि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव

- हर महिला के जनधन खाते में 5000 तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा

- एक महिला को मुद्रा स्कीम के अंतर्गत 1 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. 

- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से मजदूरों को फायदा हुआः वित्त मंत्री

- 2022 तक डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पार्ट योजना पूरी होगी: वित्त मंत्री

- 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा:  वित्त मंत्री

- पीएम आवास योजना के तहत 81 लाख से अधिक आवासों के निर्माण को मंजूरी जिसमें 24 लाख आवास लाभार्थियों को आवंटित किए गए : वित्त मंत्री 

- सीवर की सफाई के लिए मशीनों और रॉबोट के इस्तेमाल से सफाईकर्मियों को फायदा हुआ हैः वित्त मंत्री

- पीएम कौशल विकास योजना से करोड़ों युवाओं को फायद हुआ हैः वित्त मंत्री

- उच्च शिक्षा संस्थाओं के विकास के लिए 400 करोड़

- अगले साल भारत में उच्च शिक्षा आयोग की स्थापना के लिए काम किया जाएगा

- सरकार 'गांव, गरीब और किसानों' को अपनी प्रत्येक योजनाओं में अहम स्थान देती है: वित्त मंत्री

- उड्डयन, मीडिया, एनिमेशन एवीजीसी और बीमा जैसे क्षेत्रों में आगामी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का निर्णय सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श और गहन चिंतन के बाद लिया जाएगा

- भारत एक बड़ी अतंरिक्ष शक्ति के रूप में उभरा है, अब समय आ गया है जब हम अपनी इस क्षमता का व्यापारिक रूप से उपयोग करें: वित्त मंत्री

- पांच साल पहले टॉप रैंकिग में भारत की एक भी संस्था नहीं थी, अब हमारे पास टॉप 200 में 2 हमारी है. 

- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई जाएगी, रिसर्च और इनोवेशन पर जोर दिया जाएगा.

- 95 प्रतिशत से अधिक शहर खुले में शौच से मुक्त घोषित, 1700 शहरों सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया गया है.

- पीएम शहरी आवास योजना के तहत 47 लाख आवासों का निर्माण शुरूः वित्त मंत्री

- हमारी सरकार शहरीकरण को चुनौती की बजाय अवसर के रूप में देखती हैः वित्त मंत्री

- सबको स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना हमारा लक्ष्य- वित्त मंत्री

- सिंगल ब्रांड रिटेल में एफडीआई की सीमा बढ़ाएंगेः वित्त मंत्री

- भारत का उद्देश्य अन्नदाता को उर्जादाता बनाएंगेः वित्त मंत्री

- 5 साल में 10 हजार किसान उत्पादक संगठन बनाएंगेः वित्त मंत्री

- 7 करोड़ घरों को बिजली देने का लक्ष्य, 2022 तक गांव के हर परिवार को बिजली

- 2022 तक गांव गांव तक बिजली पहुंचाएंगे, 2021 तक 1.95 करोड़ घर देने की योजना

- 3 करोड़ दुकानदारों को पेंशन देने का लक्ष्य, 59 मिनट में 1 करोड़ तक के लोन की मंजूरीः वित्त मंत्री 

- MSME के लिए के लिए 350 करोड़ रुपये का आवंटनः वित्त मंत्री

- बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेेश होगाः वित्त मंत्री

- बिजली टैरिफ में सुधार की योजना, वन नेशन वन ग्रिड योजना पर पर कामः वित्त मंत्री

- छोटो और लघु उद्योगों के लिए ऑनलाइन पोर्टल, बिजली टैरिफ में सुधार की योजनाः वित्त मंत्री

- रेलवे में पीपीपी मॉडल पर जोर, बुनियादी ढांचे को ठीक करने के लिए 50 हजार करोड़ः वित्त मंत्री

- एक आदर्श किराया कानून बनाया जाएगा, रेलवे में निजी भागीदारी बढ़ाने पर जोर

- देश के अंदर जलमार्गों पर विकास करना जरूरी है, गंगा नदी पर परिवहन बढ़ाने की कोशिशः वित्त मंत्री

- हमारा उद्देश्य देश के लिए मजबूत नागरिक बनाना हैः वित्त मंत्री

- देश में 210 मेट्रो रूट पर परिचालन शुरू, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रहे हैंः वित्त मंत्री

- देश में लाइसेंस राज के दिन खत्म हो गए है, मेक इन इंडिया से कारोबार बढ़ रहा हैः वित्त मंत्री

- लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने पर जोर देंगेः वित्त मंत्री

- बिजनेस कॉरिडॉर से आम आदमी को फायदा मिला है, 2.73 ट्रिलियन डॉलर तक अर्थव्यवस्था पहुंची हैः वित्त मंत्री

- विदेशी निवेश के लिए देश में बेहतर माहौल है, मुद्रा लोन के जरिए लोगों की जिंदगी बदली हैः वित्त मंत्री

- खाद्य सुरक्षा पर और दोगुना खर्च किया जाएगाः वित्त मंत्री

- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर लक्ष्य को पूरा करेंगे, हमने अपनी योजनाओं पर अमल किया हैः वित्त मंत्री

- यकीन से ही रास्ता निकलता है, देश का हर व्यक्ति बदलाव महसूस कर रहा हैः वित्त मंत्री

- सरकारी प्रक्रिया को और सरल बनाएंगे- वित्त मंत्री

- वर्तमान में भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है पांच साल पहले यह 11वें स्थान पर थीः वित्त मंत्री

- बजट में न्यू इंडिया पर जोरः वित्त मंत्री

- वित्त मंत्री ने बजट भाषण की शुरुआत में चाणक्य सूत्र और उर्दू के एक का शेर भी पढ़ा

- वित्त मंत्री बजट पेश करने के लिए संसद भवन पहुंच चुकी हैं.

- संसद भवन में बजट की कॉपियां पहुंच चुकी हैं.

fallback

 

Trending news