सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक हाथी गुस्से से दौड़ता दिख रहा है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी वनपरिक्षेत्र में हाथी खेत की ओर जा रहा था. ऐसे में ग्रामीण उसे भागने की कोशिश करने लगे. इतने में हाथी को गुस्सा आ गया और वापस ग्रामीणों को दौड़ा लिया. लेकिन उसके रास्ते में अचानक एक कुआं आ गया और वह वापस लौट गया. हाथी के वापस जाने के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली.