आज सबसे बड़ी अदालत ने अड़ियल किसानों को फटकार लगाई, कोर्ट ने साफ किया कि Delhi में Tractor Rally होगी या नहीं इसका फैसला Delhi Police करेगी लेकिन किसान नेता Rakesh Tikait ने देश के कानून को धमकी दे दी है कि वो ट्रैक्टर रैली करेंगे. क्या टिकैत कानून से ऊपर हो गए है? क्या टिकैत खुद को देश से ऊपर समझने लगे है? क्या टिकैत देश की सबसे बड़ी अदालत को चैलेंज कर रहे है?