मुंबई: मुंबई के जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन का एक दिलदहाले वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. दरअसल, एक महिला ने अपने 9 महिने की बच्ची के साथ चलती लोकल ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बच्ची बाल-बाल बच गई. बच्ची को उठाकर लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. जानकारी के मुताबिक, मृतिका गायत्री जयस्वाल का रविवार को अपने पति सुशील के साथ झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.