नवादा: ट्रक दुर्घटना में हुए साथी जवान की मौत से गुस्साए बीएमपी के जवानों ने मेजर रामेश्वर सिंह को पीटा दिया. जान बचाकर मेजर अपनी ऑफिस की तरफ भागने लगे तो जवानों ने उन्हें वहां भी दौड़ादौड़ा कर पीटा. दरअसल, बीएमपी के जवानों का आरोप है कि ट्रक दुर्घटना के बाद मदद के लिए मेजर को फोन किया गया लेकिन उन्होंने सही समय पर फोन नहीं उठाया. जवानों ने कहा कि अगर वो फोन उठा लेते हो हमारे साथी की जान बच जाती.