औरंगाबाद : नल और जल पर शहर जल गया
औरंगाबाद में अवैध पानी के कनेक्शन काटे जाने का मुद्दा दो समुदायों की आन बान और शान का हो गया. पानी के लिए लोगों ने ऐसा तांडव किया कि चुल्लू भर पानी में डूब मरने की कहावत भी उनके लिए छोटी साबित होती है.
May 13, 2018, 12:36 AM IST