नई दिल्ली : 22 मई को तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में वेदांता ग्रुप की स्टरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ महीनों से चल रहा हिंसक होने के बाद हुई फायरिंग मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है. दरअसल, प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. हिंसक झड़प में अब तक 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी.