घरेलू तरीकों से गर्मियों में पाएं खुजली और स्किन एलर्जी से छुटकारा
Mar 27, 2018, 13:53 PM IST
बदलते मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याएं होना एक आम बात है, लेकिन यह लगातार बनी रहे तो परेशानी का सबब बन सकती है. ऐसा माना जाता है कि स्किन प्रॉब्लम जब किसी को एक बार चपेट में ले लेती है तो जल्दी उसका पीछा नहीं छोड़ती है. स्किन पर एलर्जी के कारण लाल निशान, तेज खुजली और जलन होना लाजिमी हैं.