ट्रंप का गद्दार यार 'किम जोंग'!
किम की सीमा से लगे हुए जापान सागर में अमेरिका ने ऐसा मगरमच्छ उतार दिया है जिससे किम जोंग परेशान हो उठा है. वो मगरमच्छ अपने आगे किसी की नहीं चलने देता. उसके आगे सब बेकार है. कई किमी तक वो अपनी धमक चलाता है. और इसीलिए किम ने ट्रंप से बात करने से इंकार कर दिया है.
May 23, 2018, 08:10 PM IST