मंगलवार को जन्मे भगवान हनुमान को कई नामों से पुकारा जाता है. कोई उन्हें याद करते हुए वायुपुत्र कहता है तो कोई अंजनिसुत बुलाता है. हनुमान जी का हर नाम उनकी विशेषता को बताता है. कुछ नाम उन्हें उनकी जीवन से जुड़ी मान्यताओं के चलते मिले. तो चलिए आज मंगलवार के दिन ही जानते हैं भगवान हनुमान के 7 नामों के बारे में जो उन्हें उनकी विशेषताओं के चलते मिले.