गया के वजीरगंज में बेसर्मी की दो वीडियो वायरल हुई है. वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. घटना वजीरगंज के तरवा गांव का है जहां दो अलग-अलग लड़कियों के साथ छेड़खानी का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि पहली घटना 17 मई है कि है, जबिक दूसरी घटना 18 मई की है.