विदिशा से 70 किलोमीटर दूर त्योंदा पंचायत का बड़ीबीर गांव में लोगों ने आजादी के बाद से आजतक बिजली नहीं देखी है. इस गांव में करीब 80 आदिवासी परिवार रहते हैं. वहीं बिजली विभाग ने यहां के हर परिवार को बिजली का बिल थमा दिया है. ग्रामीण बारेलाल बताते हैं कि हम लोग तीस सालों से यहां रह रहे हैं. आजतक बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि गांव में बिजली की उम्मीद में हमारे बाल सफेद हो गए, बिजली तो नहीं आई, लेकिन बिजली का बिल जरूर आ गया. उन्होंने कहा कि लग रहा है कि बिजली विभाग सूरज से मिलने वाले उजाले का बिल वसूल रहा है. गौरतलब है कि यह गांव त्योंदा पंचायत में आता है.