जानें, नरोदा पाटिया केस के बारे में
साल 2002 में नरोदा पाटिया में हुए नरसंहार के केस में मुख्य आरोपियों में से एक पूर्व मंत्री व भाजपा की तत्कालीन विधायक मायाबेन कोडनानी को गुजरात हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. नरोदा पाटिया में हुई हिंसा में 97 लोगों की मौत हुई थी.
Apr 20, 2018, 12:35 PM IST