Private Photo Leaked: सोशल मीडिया के दौर में लोगों की प्राइवेसी हमेशा खतरे में रहती है. पिछले दिनों एक सोशल स्पेस की चर्चा में केस स्टडी का उदाहरण दिया गया, जिसमें एक महिला के कुछ निजी वीडियोज और प्राइवेट तस्वीरें कैसे वायरल हो गईं. इसके बाद वायरल होते-होते उस जगह पहुंच गईं जहां पर उस महिला के बच्चे पढ़ रहे थे. यानी बच्चों के स्कूल से ही उनकी तस्वीरें वायरल हुई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइवेट तस्वीरें और वीडियोज लीक 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला कुछ पुराना है जो हाल ही में फिर से चर्चा में आया है. घटना एक अमेरिकी मॉडल से जुड़ी हुई है. फ्लोरिडा में रहने वाली इस मॉडल का नाम विक्टोरिया ट्राइस है. इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे एक एडल्ट वेबसाइट के लिए काम करती हैं. कुछ समय पहले जिस स्कूल में मॉडल के बच्चे पढ़ते थे और वहीं पर मॉडल की प्राइवेट तस्वीरें और वीडियोज लीक हुए थे. इसके बाद बवाल मच गया था.


स्कूल के ऊपर मुकदमा दर्ज


बताया गया कि घटना के बाद स्कूल ने उस मॉडल को बैन कर दिया लेकिन मामला काफी आगे बढ़ गया. क्योंकि मॉडल ने उलटे स्कूल के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है. मॉडल का तर्क है कि उनकी कोई गलती नहीं है, यह सब कैसे हुआ उनको नहीं मालूम है. बल्कि उल्टा उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. इससे पहले मामले में स्कूल प्रशासन ने मॉडल की स्कूल में एंट्री रोक दी गई थी. 


8 करोड़ रुपए का केस ठोंका


एक रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि महिला ने इस हरकत को निजता का हनन माना. इस मामले में उन्‍होंने 8 करोड़ रुपए का केस ठोंका था. महिला ने इस मामले में आर्थिक मुआवजे की मांग की है. फिलहाल इस मामले में क्या हुआ इस बात की तो पुष्टि नहीं हो पाई क्योंकि मामला काफी पुराना हो चुका है. लेकिन सोशल मीडिया के इस पीस में ऐसे कई उदाहरण दिए गए जब तस्वीरें और वीडियो अनजाने में लीक हो गए.