Teacher And Dance Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि एक टीचर क्लास में बच्चों सामने बेहतरीन डांस स्टेप्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं. यह वीडियो फ्लोरिडा के एक स्कूल का बताया जा रहा है. क्लास का एक लड़का एक स्थानीय गीत पर अपने डांस स्टेप्स दिखा रहा है. पहले तो उसकी टीचर उसे देख रही थीं,  इसके बाद जब उनका दिल पसीज गया और उन्होंने भी डांस करना शुरू कर दिया. इसके बाद जो हुआ वह वायरल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सब फ्लोरिडा के एक स्कूल की है. हुआ यह कि एक क्लास रूम में कुछ बच्चे इकट्ठा हुए और वहां उनकी एक टीचर भी मौजूद थी. तभी बैकग्राउंड में एक गीत बजने लगा और उसकी म्यूजिक की धुन पर कुछ बच्चे थिरकने लगे. इसी बीच क्लास का एक लड़का डांस करने लगा. अचानक धीरे-धीरे अपने डांस स्टेप निकालने लगा. कुछ देर बाद उसने जैसे ही लय पकड़ी, सामने खड़ी टीचर से भी नहीं रहा गया. 


टीचर का दिल पसीज गया और उन्होंने भी अपने डांस स्टेप दिखाने शुरू कर दिए. फिर दोनों ने मिलकर ऐसा गजब तालमेल दिखाया है कि यह देखकर आसपास खड़े बच्चे प्रसन्न हो गए और तालियां पीटने लगे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, लोग प्रतिक्रिया देने लगे. एक यूजर ने लिखा कि छात्र और टीचर के बीच ऐसा ही संबंध होना चाहिए. 


वैसे तो स्कूल और कॉलेज में कई बार जब स्कूल के टीचर और वहां के छात्र पढ़ाई के इतर गतिविधियां करते हैं, तो ऐसा करने से पढ़ाई में भी मन लगा रहता है. और टीचर्स का भी मन लगा रहता है. लेकिन यह वीडियो देखकर सब खुश हो गए. यह लोगों को काफी पसंद आया और इस पर प्रतिक्रिया भी लोगों ने दी हैं.