घर में इन 5 पौधों को लगाने से खींची चली आती हैं मां लक्ष्मी.

Nov 24, 2023

हर कोई अपने घर को पौधों से सजाना पसंद करता है.

लेकिन अगर आप उन पौधों को लगाना शुरु करें जिससे मां लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाएं.

कैस लगा हमारा ये आइडिया, जी हां आप इस स्टोरी में उन पौधों के बारे में जान पाएंगे कौने पौधे लगाने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं.

सबसे पहला पौधा क्रासुला ओवाटा: इस पौधे को धन का पौधा कहा जाता है. इस पौधे को लगाने मां लक्ष्मी की विशेष बनी कृपा रहती है.

दूसरा लक्ष्मणा पौधा: ये पौधा मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय पौधा है. इस पौधे को लगाने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती.

तीसरा कमल का पौधा: ये पौधे के फूल मां लक्ष्मी को अर्पित किए जाते हैं. ये फूल धन, भाग्य, शांति और सद्भाव का प्रतीक है.

जेड पौधा: जेड का पौधा घर में लगाने से सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

ट्यूलिप पौधा: .ये पौधा देखने में ही बहुत सुंदर लगता है. इस पौधे में पीले-नारंगी रंग के फूल आते हैं.

ट्यूलिप पौधा: .ये पौधा देखने में ही बहुत सुंदर लगता है. इस पौधे में पीले-नारंगी रंग के फूल आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story