पीली सरसों के इस उपायों को करने से झट से खुलेगी बंद किस्मत!

Ritika
Nov 05, 2023

मेहनत

कई बार काफी लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी सफलता हासिल नहीं होती है.

छोटे से टोटके

अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है अब आपको इस छोटे से टोटके से मिलेगी किस्मत.

सोई किस्मत

पीली सरसों हर रसोई घर पर आसानी से मिल जाती है आप इसी के इस्तेमाल से सोई किस्मत को जगा सकते हैं.

पीले कपड़े में पीली सरसो

धन की कमी को दूर करने के लिए पीले कपड़े में पीली सरसो को बांधकर मां बंगलामुखी को चढ़ाएं.

पीली सरसों और कपूर जलाएं

चादीं के किसी चीज में पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर जलाएं.

बिगाड़े काम

ऐसे जलाने से आपके सारे बिगाड़े काम तेजी से होते हैं.

घर के कमरों में दानों को छिड़कें

पीली सरसों के कुछ दाने घर के कमरों में छिड़कें से बुरी बल नहीं आती है.

गुरुवार के दिन

गुरुवार के दिन पीली सरसों को बांधकर घर के दरवाजे पर लटका दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story