इन पौधों को भूलकर भी घर में ना लगाएं, रुक जाएगी तरक्की!

Prachi Tandon
Oct 24, 2023

कांटेदार पौधे

घर या ऑफिस में गुलाब को छोड़कर कोई भी कांटेदार यानी कैक्ट्स नहीं रखना चाहिए.

बोनसाई

घर में बोनसाई रखने से बचना चाहिए. माना जाता है कि बोनसाई घर में लगाने से तरक्की रुक जाती है.

हरी मिर्च

घर में हरी मिर्च का पौधा लगाने से भी बचना चाहिए. इसी खुली जगह या बागीचे में लगाया जा सकता है.

इमली

इमली के पौधे को घर में नहीं रखना चाहिए. कहा जाता है कि इसमें नेगेटिव एनर्जी वास करती है.

मेहंदी

वास्तु के अनुसार, इस पौधे को घर में नहीं लगाना चाहिए.

कपास

घर में रेशमी कपास, कपास आदि के पौधों को लगाने से बचना चाहिए. इसे वास्तु में अशुभ माना जाता है.

सूखे पौधे

घर में सूख और मुरझाए फूल और पौधों को रखने से बचना चाहिए.

बबूल

घर में बबूल के पौधे को भी लगाने से बचना चाहिए.

पीपल

पीपल के पौधे को घर में नहीं लगाना चाहिए. कहा जाता है कि इससे घर में नेगेटिव एनर्जी छा जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story