हर कोई अपनी लाइफ में सुख और समृद्धि पाना चाहता है लईकिन ये सब पाने के लिए एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है

Zee News Desk
Aug 09, 2023

चलिए कथावाचक जया किशोरी जी से जानते हैं उन 5 बातों के बारे में जो आपकी लाइफ बदल देंगी

नारद जी और युधिष्ठिर के बीच संवाद में नारद जी युधिष्ठिर को धर्म का अर्थ समझाते हैं

सत्य की राह पर चलें

जीवन में हमेशा सत्य की राह पर चलना चाहिए कभी भी झूट बोलकर पाप का भागीदार नहीं बनना चाहिए

दया

व्यक्ति को हमेशा दया भाव रखना चाहिए इससे उसके सुख का अंत नहीं होता है

पवित्रता

घर को पवित्र रखें, मन को पवित्र रखें, शरीर को पवित्र रखें, इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है

तपश्चार्थ

व्यक्ति को जीवन में धार्मिक कार्य करने चाहिए जो व्यक्ति को दुनिया की मोह माया से दूर रखते हैं

तितिक्षा

तितिक्षा का मतलब धैर्य, दया, सहिष्णुता होता है, इंसान अगर तितिक्षा प्राप्त कर ले तो वह हर चीज पा सकता है

VIEW ALL

Read Next Story