शक्तिपीठ क्या होते हैं

शक्तिपीठ को लेकर मान्यता है कि जहां पर देवी की उपासना होत है उन्हें शक्तिपीठ कहा जाता है.

shilpa jain
Nov 04, 2023

मां सती के शरीर के अंग

ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की पत्नी मां सती के शरीर के अंग जिन-जिन जगहों पर जाकर गिरे उन्हें शक्तिपीठ कहा जाता है.

ये 5 शक्तिपीठ हैं प्रमुख

बता दें कि देशभर में कुल 52 शक्तिपीठ हैं. इनमें से छत्तीसगढ़ के 5 शक्ति पीठ खास हैं.

यात्रा घाम में शामिल होंगे ये शक्तिपीठ

हाल ही में अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को यात्रा धाम में शामिल करने की घोषणा की है.

ये हैं नाम

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शक्तिपीठों में रतनपुर, चंद्रपुर, डोंगरगढ़, खल्लारी और दंतेवाड़ा प्रमुख हैं.

इस जगह गिरे थे मां सती के दांत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में है 52 वां शक्ति पीठ. मान्यता है कि यहां मां सती के दांत गिरे थे.

इसलिए पड़ा मां दंतेश्वरी नाम

बता दें कि दंतेवाड़ा में मां सती के दांत गिरन के कारण ही इनका नाम मां दंतेश्वरी पड़ा था.

यहां है सबसे बड़ा शक्ति पीठ

बता दें कि देशभर में स्थित 52 शक्तिपीठों में से सबसे बड़ा शक्तिपीठ असम में स्थित है. इसका नाम कामख्या मंदिर है.

छत्तीसगढ़ में है बहुत मान्यता

ऐसा माना जाता है कि छत्तीसगढ़ में देवियां अनेक रूपों में विराजमान हैं. यहां दिनोंदिन श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ इनकी मान्यता और बढ़ा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story