अमावस्या को काली रात क्यों कहा जाता है?

Ritika
Aug 27, 2023

अमावस्या पूर्णिमा

हिंदूओं में अमावस्या पूर्णिमा इन सब का काफी महत्व होता है इन दिन लोग काफी विशेष ध्यान देते हैं.

अमावस्या को काली रात

आपने काफी लोगों को बोलते है आपने काफी लोगों को बोलते हुए सुना होगा की अमावस्या को काली रात है.

अमावस्या को काली रात

लेकिन क्या आप ये जानते हैं अमावस्या को काली रात क्यों कहा जाता है.

शुक्ल पक्ष

शुक्ल पक्ष के 15वे दिन पर पूर्णिमा होती है फिर ठीक उसके बाद कृष्ण पक्ष लगा जाता है.

चांद गायब

कृष्ण पक्ष लगने के बाद चांद थोड़ा-थोड़ा घटने लगता है और फिर अमावस्या हो जाती है और इस दिन पूरा चांद गायब हो जाता है.

अमावस्या के दिन तंत्र-मंत्र

पूर्णिमा को काफी शुभ माना जाता है लेकिन अमावस्या के दिन तंत्र-मंत्र और सिद्धि प्राप्ति के लिए पूजा- पाठ की जाती है.

आसुरी शक्तियां

अमावस्या के दिन आसुरी शक्तियां अपना तकतवार रुप ले लेती है.

12 अमावस्या

एक साल में 12 अमावस्या होती है और महीने अमावस्या आती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story