पंचमी तिथि को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें ये चीजें, नोटों से लबालब भरे रहेंगे धन भंडार
shilpa jain
Oct 05, 2023
पूजनीय है तुलसी
सनातन धर्म में कई पेड़-पौधे ऐसे हैं, जिनमें देवी-देवताओं का वास होता है. इन्हीं में से एक तुलसी का पौधा है, जिसे पवित्र और पूजनीय माना गया है.
सुख-समृद्धि का होता है वास
ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में तुलसी का पौधा लगा होता है और नियमित रूप से पूजा की जाती है वहां हमेशा सुख-समृद्धि का वास होता है.
मां लक्ष्मी का रूप
शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. कहते हैं कि अगर नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा की जाए, तो घर में मां लक्ष्मी सदा के लिए वास करती हैं.
तुलसी के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप दुर्भाग्य से पीछा छुड़ाना चाहते हैं, तो तुलसी के पौधे में कुछ चीजें अर्पित करने से लाभ होता है.
करें जल अर्पित
शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे में सुबह स्नान के बाद जल अर्पित करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.
पंचमी तिथि को करें ये काम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी माह की पंचमी तिथि को अपना और अपने गोत्र का नाम लेकर तुलसी में गन्ने का रस अर्पित करें.
सुहाग का सामान चढ़ाएं
हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तुलसी के पौधे पर सुहाग का सामान अर्पित करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है.
दूध करें अर्पित
एकादशी तिथि के दिन अगर आप तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करते हैं, तो आपको बहुत जल्द दुर्भाग्य से छुटकारा मिल जाएगा.
बांधे कलावा
ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे में कलावा बांधने से मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.