हिंदू शास्त्रों में दान लेने और देने की परंपरा सदियों पुरानी है. दान को शुभ श्रेणी में रखा गया है. लेकिन इसके कुछ नियम बताए गए हैं.
shilpa jain
Sep 13, 2023
दान के हैं नियम
कहते हैं कि दान के नियमों का पालन अगर न किया जाए, तो व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
दान से होता है लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दान करने से जहां एक ओर व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है. वहीं, दान करने से ग्रहों की दशा ठीक रहती हैं.
इन चीजों का न करें दान
कहते हैं कि दान में ली गईं कुछ चीजें व्यक्ति को सड़क पर ले आती हैं. दान में ली गई ये चीजें बुरे वक्त को न्यौता देती हैं. ऐसे में इन चीजों को लेने से परहेज करें.
बासी खाना
ज्योतिषीयों का कहना है कि कभी भी किसी व्यक्ति को दान में बासी खाना नहीं देना चाहिए. और न ही दान स्वरूप किसी से लेना चाहिए. इससे अनेक प्रकार की बीमारियां घेर लेती हैं.
प्लास्टिक-स्टील के बर्तन
किसी भी व्यक्ति को स्टील के बर्तन दान करने से घर की शांति बिगड़ जाती है. वहीं, प्लास्टिक के बर्तन दान करने से व्यक्ति का बिजनेस चौपट हो जाता है.
खराब तेल
वैसे तो शनि दोष दूर करने के लिए सरसों के तेल का दान किया जाता है. लेकिन कहते हैं कि तेल का दान करते समय इस बात का ध्यान रखें कि तेल खराब न हो. इससे पैसों की तंगी छा जाती है.
झाड़ू
ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ऐसे में झाड़ू का दान न करें. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और धन हानि होने लगती है.
पुराने कपड़े
कहते हैं कि कभी भी व्यक्ति को पुराने कपड़ों का दान नहीं करना चाहिए. इससे ग्रह दशा खराब होती है. इस कारण व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.