आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए अक्सर लोग कुछ ज्योतिष उपाय करते हैं लेकिन नकारात्मक ऊर्जा होने के कारण ये उपाय भी फल नहीं देते.
पॉजिटिविटी से बढ़ेगी आमदनी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होने से परिवार के सदस्य स्वस्थ तो रहते ही हैं. साथ ही, घर में धन संपत्ति में बढ़ोतरी होती है.
घोड़े की नाल के उपाय
अगर आप आर्थिक रूप से संपन्न होना चाहते हैं और गरीबी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो घोड़े की नाल के ये उपाय आपकी किस्मत चमका सकते हैं.
यूं लगाएं घोड़े की नाल
ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नानादि करें और घोड़े की नाल को गंगाजल से धो लें. इसके बाद घोड़े की नाल के गीले होने के बाद सूर्य की किरणों से घोड़े की नाल को सुखाएं.
मंदिर में रखें
इस उपाय को करने से घोड़े की नाल सकारात्मक ऊर्जा से भर जाएगी और इसके बाद घोड़े की नाल को मंदिर ले जाकर मां लक्ष्मी के सम्मुख रख दें.
यूं करें पूजा
इसके बाद घोड़े की नाल पर सबसे पहले कुमकुम और चावल से मां लक्ष्मी की पूजा करें. इसके बाद विधिविधान के साथ पूजा करें.
इस दिशा में लगाएं नाल
घोड़े की नाल में एक काला धागा या रस्सी बांध लें और घर की पूर्व या उत्तर दिशा में कहीं पर लटका दें. आर्थिक स्थिति के साथ घर में शांति बनी रहती है.
पहनें छल्ला
हाथ में छल्ला पहनने से शनि के दुष्प्रभावों और बुरी आत्माओं से बचने के लिए किया जाता है. इसे शनि का छल्ले के नाम से भी जाना जाता है.
इस हाथ में पहनें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे दाहिने हाथ की माध्यम उंगली में धारण करना शुभ माना गया है. कहते हैं कि इस उंगली के नीचे शनि पर्वत होता है.