इंसान को कंगाल बना देते हैं ऐसे पौधे, तुरंत कर दें घर से बाहर

Zee News Desk
Aug 24, 2023

घर में पेड़-पौधे लगाने से पहले वास्तु नियम जरूर जान लेना चाहिए, वरना घर में नकारात्मकता पैदा होने लगती है.

हिंदू धर्म मे पेड़-पौधों में देवताओं का वास माना गया है, जिन्हें घर में लगाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

न लगाएं ऐसे पौधे-

वास्तु के अनुसार, घर में कभी उधार के पौधे नहीं लगाने चाहिए, ऐसा करने से नकारात्मकता पैदा होने लगती है. पौधे हमेशा पैसे देकर ही खरीदें.

चोरी करके पौधा-

वास्तु के अनुसार, घर में कभी भी अनजान जगह या फिर चोरी करके पौधे नहीं लगाने चाहिए.

सही दिशा में लगाएं-

वास्तु के अनुसार, हर पौधे को उसकी दिशा के मुताबिक ही लगाना चाहिए, वरना धन हानि की संभावना हो सकती है.

घर न लाएं ये पौधे-

घर में पीपल, बरगद, इमली, खजूर जैसे पौधे घर में या आस-पास नहीं लगाना चाहिए.

कांटेदार पौधे-

घर में सुख-समृद्धि बनाएं रखने के लिए घर में कांटेदार या फिर दूध वाले पौधे नहीं लगाने चाहिए.

सूखे पौधे-

घर में अगर कोई पौधा सूख रहा है तो उसे तुरंत बाहर कर देना चाहिए. ऐसे पौधे नकारात्मकता को बढ़ावा देते हैं.

इन पौधे से आएगी सुख-समृद्धि-

हिंदू शास्त्रों और वास्तु के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए, इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

VIEW ALL

Read Next Story