हमेशा पैसों से भरी रखना चाहते हैं जेब और तिजोरी, बस आटा गूंथते समय मिला दें ये चीज

Chandra Shekhar Verma
Sep 06, 2023

धर्म-शास्‍त्रों में हर काम करने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं.

काम सही तरीके से किया जाए तो उसका शुभ फल मिलता है.

भोजन बनाने को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं.

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार, आटा गूंथते समय नमक के साथ कुछ खास चीज भी मिला दें तो मां लक्ष्‍मी बहुत प्रसन्‍न होती हैं.

आटा गूंथते समय उसमें थोड़ा सा घी और शक्‍कर मिला दें और मां अन्‍नपूर्णा और लक्ष्‍मी का स्‍मरण करें.

इससे शुक्र ग्रह मजबूत होता है और मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं, जिससे घर में धन-दौलत व सुख बढ़ता है.

भोजन बनाते समय कभी क्रोध ना करें. इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

रसोईघर को कभी गंदा ना रखें और न ही जूते-चप्‍पल पहनकर किचन में प्रवेश करें. इससे घर में कंगाली छा जाती है.

कभी भी जूठा खाना किसी को ना दें. ऐसा करना अशुभ होता है.

VIEW ALL

Read Next Story