धनवान बनाता है रोटी परोसते समय किया ये छोटा-सा काम, दस्तक देती हैं मां लक्ष्मी

shilpa jain
Oct 03, 2023

वास्तु में है नियम

वास्तु शास्त्र में रोटी बनाने से लेकर रोटी परोसने तक के कई नियमों का जिक्र किया गया है.

चमका सकते हैं किस्मत

कहते हैं कि मात्र रोटी परोसते समय कुछ बातों का ध्यान रखने मात्र से ही व्यक्ति अपनी किस्मत चमका सकता है.

मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा

वास्तु नियमों का पालन करने पर मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद तो मिलता ही है. साथ ही, मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.

धन-दौलत में होगी बढ़ोतरी

रोटी परोसते समय नियमों का पालन करने पर व्यक्ति को कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती.

मिलाएं घी-शक्कर

अगर आप भी धनवान बनने की इच्छा रखते हैं, तो रोजाना रोटी का आटा गूंथते समय उसमें थोड़ा सा घी और शक्कर मिला लें.

गाय को दें पहली रोटी

शास्त्रों के अनुसार रोटी बनाते समय पहली रोटी हमेशा गाय को खिलाएं और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाएं.

सीधी थाली में न दें रोटी

ज्योतिष अनुसार खाना परोसते समय पहले रोटी तवे से प्लेट में रखें उसके बाद ही थाली में परोसें.

बासी आटे की रोटी न बनाएं

बासी आटे की रोटी बनाने से परहेज करें. अगर आटा बच भी जाता है तो उससे बची हुई रोटी कुत्ते को खिला लें.

इस दिशा में रखें मुंह

रोटी बनाते समय दिशा का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. बता दें कि रोटी बनाते समय मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story