हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है. तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी का रूप होता है. शुक्रवार को तुलसी की जड़ से जुड़ा एक उपाय कर लिया तो अमीर बनते देर नहीं लगती है.
Chandra Shekhar Verma
Apr 28, 2023
मां लक्ष्मी
धर्म-शास्त्रों के अनुसार जिस घर में तुलसी का पौधा रहता है, वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं.
सुख-समृद्धि
घर में तुलसी लगाने से अपार सुख-समृद्धि रहती है. आसपास का माहौल सकारात्मक रहता है.
वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे को लेकर कुछ प्रभावी उपाय-टोटके बताए गए हैं. इनमें से तुलसी की जड़ के उपाय बहुत कारगर हैं.
दीपक जलाना
तुलसी के पौधे की रोज पूजा करना बहुत लाभ देता है. रोज शाम को तुलसी कोट में दीपक जलाने से घर में हमेशा मां लक्ष्मी वास करती हैं.
एकादशी
यदि आपकी तरक्की में रुकावटें आ रही हैं या कामों में सफलता नहीं मिल पा रही है तो एकादशी के दिन एक उपाय कर लें.
आटे का दीपक
हर एकादशी को बिना नमक का आटा गूंथें और उससे दीपक बनाकर जलाएं. फिर इसे तुलसी कोट में रख दें. ध्यान रखें कि इस दौरान तुलसी को स्पर्श ना करें.
मंदिर में दीपक
यदि आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है, तो मंदिर में दीपक रख आएं.
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा
एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें और फिर तुलसी की जड़ पर हल्दी और गुड़ रख दें. इससे दुर्भाग्य दूर होता है.
मंत्र का जाप
एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के पास बैठकर 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. इससे जल्द ही आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी.