अमीर बनना है तो रोटी परोसते समय कर लें ये छोटा सा काम

Shraddha Jain
Sep 17, 2023

बहुत अहम है रोटी

हर घर में भोजन के प्रमुख हिस्‍से के तौर पर रोटी पकाई जाती है और इससे मिली ऊर्जा से शरीर चलता है.

नियमों का रखें ध्‍यान

धर्म-शास्‍त्रों में रोटी बनाने के लिए आटा गूंथने से लेकर रोटी बनाने और रोटी परोसने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं.

रोटी परोसने के नियम

यदि रोटी बनाते, परोसते समय इन बातों का ध्‍यान रखा जाए तो जातक मालामाल हो जाता है.

हमेशा बढ़ेगी धन-दौलत

ऐसे घर में कभी धन-धान्‍य की कमी नहीं होती है, बल्कि धन-दौलत बढ़ती जाती है.

आटे में मिलाएं घी-शक्‍कर

यदि आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो रोजाना रोटी का आटा गूंथते समय उसमें थोड़ा सा घी और शक्‍कर मिला दें.

पहली रोटी गाय को दें

रोजाना पहली रोटी गाय को खिलाएं और आखिरी रोटी कुत्‍ते को खिलाएं.

तवे से सीधे थाली में ना दें रोटी

खाना परोसते समय पहले रोटी तवे से प्‍लेट में या किसी बर्तन में रखें, फिर थाली में परोसें.

बासी आटे की रोटी ना बनाएं

कभी भी बासी आटे की रोटी ना बनाएं. यदि आटा बच जाए तो उससे बनी रोटी कुत्‍ते को खिलाएं.

दिशा का रखें ध्‍यान

रोटी बनाते समय बनाने वाले का मुंह पूर्व दिशा की ओर हो.

VIEW ALL

Read Next Story