अनादि काल से हिंदू धर्म में पूजा से पहले तिलक लगाने का रिवाज है.
क्यों लगाते हैं टीका-
लेकिन क्या आप जानते है कि तिलक हमेशा पूजा से पहले ही क्यों लगाया जाता है.
ग्रह और शांत मन-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माथे पर तिलक लगाने से ग्रह और मन शांत होते है, इसके अलावा इंसान के व्यक्तित्व में निखार आता है.
थर्ड आइ-
मगर वही वैज्ञानिकों की माने तो माथे के बिल्कुल बीचो-बीच जहां हम तिलक लगाते है वहां हमारा पिट्युट्री ग्लैण्ड मौजूद होता है जिसे हम थर्ड आइ भी बोलते है.
संचार-
इस पिट्युट्री ग्लैण्ड के कारण हमारे शरीर का पूर्ण रूप से संचार कायम रहता है.
ध्यान-
पूजा से पहले तिलक लगाने से हमारे पिट्युट्री ग्लैण्ड को स्टिमुलेट होने में मदद मिलती है जिससे की पूजा में हमारा ध्यान इधर-उधर न भटके केवल ईश्वर की भक्ति में लीन हो.
महत्व-
पूजा के पहले तिलक लगाने से दिमाग में ऐसे रसायनों का प्रवाह होता है जिससे मन में नकारात्मकता, उदासीनता और निराशा के भाव नहीं आते.
एकाग्रता-
तिलक लगाकर ध्यान करने से योग का थर्ड आइ मेडिटेशन होता है जिससे एकाग्रता बढ़ती है.
हल्दी का तिलक-
इसके अलावा हल्दी का तिलक लगाने से त्वचा में भी निखार आता है.