घर की इन पांच जगहों पर गरुड़ घंटी बजाने से मां लक्ष्मी आपके घर दस्तक देती हैं.

Jul 19, 2023

शास्त्रों में कहा गया है कि घंटी बजाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. किसी भी शुभ और मांगलिक काम के समय घंटी बजाना शुभ माना गया है.

घर के पूजा घर में कई तरह की घंटी रखी जाती हैं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा प्रभावी गरुड़ घंटी को बताया जाता है.

गरुड़ घंटी को मंदिर में पूजा के दौरान जरूर बजाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. देवी-देवता प्रसन्न होते हैं.

गरुड़ घंटी किचन में उस जगह जरूर बजाएं, जहां घड़ा, मटका या फिर पानी का पात्र रखा जाता है. इससे पितर प्रसन्न होते हैं.

ज्योतिष अनुसार घर में अलमारी, तिजोरी या जहां भी धन रखते हैं वहां गरूर घंटी अवश्य बजाएं. इससे दरिद्रता दूर होती है.

गरुड़ घंटी प्रवेश द्वार के अंदर की ओर घर के अंदर दरवाजे के पास बजाएं. इससे घर में धन-संपदा और सुख-समृद्धि का वास होता है.

घर के मुख्य द्वार की चौखट को पार करके घंटी जरूर बजाएं. इससे घर में बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाएंगी.

कहते हैं कि गरूड़ घंटी को इन पांच जगहों पर रोजाना बजाने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

VIEW ALL

Read Next Story