भगवान विष्णु को बेहद प्रिय हैं ये नवंबर का महीना, करें ये उपाय होगी धन की प्राप्ति
Zee News Desk
Nov 01, 2023
भगवान विष्णु का प्रिय मास कार्तिक मास चल रहा है. हिंदू धर्म में कार्तिक मास को मोक्ष का द्वार कहा गया है.
कार्तिक मास में ही भगवान विष्णु निद्रा से जागते हैं एवं अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं.
ऐसे में कार्तिक मास में क्या करें क्या न करें इसकी जानकारी रखना बहुत जरूरी है.
क्या करें?
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर जातक गंगा स्नान करें इससे धरती के सभी तीर्थों का पुण्य प्राप्त होता है.
कार्तिक मास की विशेष महिमा
कार्तिक मास में दीपदान का भी विशेष महत्व बताया गया है. पद्म पुराण, नारद पुराण और स्कंद पुराण में कार्तिक मास की विशेष महिमा होती है.
कार्तिक मास को मोक्ष का द्वार
इस मास में किए गए पूजा, दान, धर्म-कर्म सीधे देवों तक पहुंचता है, यही कारण है कि कार्तिक मास को मोक्ष का द्वार भी कहा गया है.
त्योहारों का माह
कार्तिक माह में त्योहारों का दौर शुरू हो जाता है. त्योहारों में करवा चौथ, अहोई अष्टमी, रंभा एकादशी, धनतेरस पूजा, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, तुलसी विवाह होगी.
इस तरह पूरे महीना तीज-त्योहारों के साथ ही बीतेगा.
(Disclaimer : यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)