सप्‍ताह के इस दिन घर ले आएं नई झाड़ू, तेजी से बढ़ेगा बैंक बैलेंस!

Shraddha Jain
Aug 08, 2023

आर्थिक स्थिति

झाड़ू से व्‍यक्ति की आर्थिक स्थिति का महत्‍वपूर्ण संबंध है.

मां लक्ष्‍मी करती हैं वास

जिस घर में हमेशा साफ-सफाई रहती है, वहां हमेशा मां लक्ष्‍मी वास करती हैं.

झाड़ू के वास्‍तु नियम

वास्‍तु शास्‍त्र में झाड़ू को रखने, खरीदने, उपयोग करने के कुछ अहम नियम बताए गए हैं.

हमेशा रहेगी धन-दौलत

यदि झाड़ू से जुड़े इन नियमों का पालन किया जाए तो कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होती है.

बढ़ेगा बैंक-बैलेंस

बल्कि ऐसे लोगों पर मां लक्ष्‍मी हमेशा कृपा करती हैं और उनका बैंक बैलेंस दिन दूना-रात चौगुना बढ़ता जाता है.

इस दिन खरीदें झाड़ू

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार मंगलवार, शनिवार के दिन झाड़ू खरीदना सबसे शुभ होता है.

शनिवार से करें नई झाड़ू का इस्‍तेमाल

हमेशा नई झाड़ू का इस्‍तेमाल शनिवार के दिन से करना चाहिए. इससे हमेशा घर में मां लक्ष्‍मी का वास रहता है.

पुरानी झाड़ू को ना जलाएं

कभी भी पुरानी झाड़ू को जलाएं नहीं, ना ही उससे किसी जानवर को मारें.

घर में छा सकती है कंगाली

ऐसा करने से घर में गरीबी छा सकती है और पैसे-पैसे को मोहताज हो सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story