Budhwar ke Tips: बुधवार को किए गए ये 10 उपाय जिंदगी में लाते हैं धन और शोहरत, गणपति की कृपा से हर क्षेत्र में मिलती सफलता

Devinder Kumar
Aug 22, 2023

बुधवार को भगवान गणेश की आराधना का दिन माना जाता है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से गणपति बप्पा प्रसन्न हो जाते हैं.

बुधवार को भगवान गणेश के माथे पर सिंदूर लगाकर उनकी पूजा करें. इसके बाद उस सिंदूर को अपने माथे पर भी लगा लें.

गणपति बप्पा को लड्डू यानी मोदक बहुत पसंद हैं. इसलिए पूजा के दौरान उन्हें लड्डू का भोग लगाना न भूलें.

बुधवार को दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. कुंडली में बुध के कमजोर होने पर अपने पास हरे रंग का रुमाल रखना शुरू कर दें.

अगर आप कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं तो बुधवार को सवा पाव साबुत मूंग को उबालकर उसमें चीनी और घी मिला लें. फिर उसे गाय को खिला दें.

अपनी वांछित मनोकामना की पूर्ति के लिए आप बुधवार को गणेश मंदिर में विधि-विधान से पूजा करें. लगातार 7 बुधवार यह उपाय करने से काम बन जाएगा.

घर की कमजोर आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बुधवार को भगवान गणेश को 21 या 42 जावित्री अर्पित करें. यह उपाय धन को अपनी ओर खींचता है.

बुधवार के दिन गाय को घास या हरा चारा खिलाएं. गोमाता की सेवा करने से अटके हुए काम पूरे होने लगते हैं.

पढ़ाई के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आप बुधवार को ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप करें. इस मंत्र को जपने से ज्ञान की प्राप्ति होती है.

बुधवार को किसी जरूरतमंद की मदद करना न भूलें. इस दिन हरे रंग के वस्त्र या हरी मूंग की दाल दान करना शुभ माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story