इस वर्ष धनतेरस 10 नवम्बर, दिन-शुक्रवार को पड़ रहा है. हिन्दु धर्म में ऐसी मान्यता है कि इस दिन नई चीजें खरीदने से घर में धन के साथ सुख-समृद्धि आती है.
आइए आपको बताते हैं कि धनतेरस के दिन किन-चीजों को खरीदने से मां लक्ष्मी जी की कृपा बनती है.
धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना काफी शुभ होता है. ऐसा माना गया है कि झाड़ू का संबंध माता लक्ष्मी से है.
यही वजह है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने और उसकी रोली-अक्षत, फूल से पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
धनतेरस के दिन धनिए के बीज को खरीद कर घर लाने से देवी लक्ष्मी खुश होती हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से घर में कभी धन की कमी नहीं होती है.
धनतेरस के दिन पीतल के बर्तन खरीदना बहुत समृद्धिदायक होता है. इसके अलावा तांबे के बर्तन भी खरीद सकते हैं लेकिन इस दिन स्टील, प्लास्टिक या कांच के बर्तन ना खरीदें.
ऐसी चीजों का संबंध शनि और राहु से होता है. धनतेरस के दिन ये अशुभ चीजें खरीदने से घर में नकारात्मकता आती है.
धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं बर्तन?
पौराणिक कथा के अनुसार, कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर समुद्र मंथन में भगवान धन्वंतरि धन से भरा कलश लेकर प्रकट हुए थे. भगवान धन्वंतरि के हाथों में पीतल का कलश था इसलिए इस दिन पीतल के बर्तन खरीदने की परंपरा है.