सोना-चांदी नहीं धनतेरस पर खरीदें ये 5 सस्‍ती चीजें, भरभराकर बरसेगा पैसा

Shraddha Jain
Nov 10, 2023

सोना-चांदी

धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.

विकल्‍प भी हैं

चूंकि सोना-चांदी महंगा होता है और सभी के लिए हर साल दिवाली पर इतना खर्च करना संभव नहीं होता है.

खरीदें सस्‍ती चीजें

लेकिन धर्म-शास्‍त्रों में कई ऐसी सस्‍ती चीजें भी बताई गईं हैं, जिन्‍हें धनतेरस पर खरीदना शुभ होता है.

होंगे मालामाल

धनतेरस के दिन ये सस्‍ती चीजें खरीदना आपको मां लक्ष्‍मी की कृपा से मालामाल कर सकता है.

झाड़ू

झाड़ू घर की गंदगी को बाहर निकालती है. गंदगी दरिद्रता लाती है. धनतेरस पर झाड़ू खरीदना मां लक्ष्‍मी की कृपा दिलाएगा.

गोमती चक्र

धनतेरस के दिन गोमती चक्र खरीदें और दिवाली की रात मां लक्ष्‍मी के साथ इसकी पूजा करके अगले दिन तिजोरी में रख दें.

धनिया के बीज

धनतेरस को धनिया के बीज खरीदकर दिवाली पर मां लक्ष्‍मी को अर्पित करें. फिर गमले या बगीचे में ये बीज लगा दें.

चावल

धनतेरस के दिन चावल या अक्षत खरीदें और दिवाली की पूजा में लक्ष्‍मी जी को अर्पित करें. फिर इन चावलों को घर के चावल में मिला दें.

लक्ष्‍मी-गणेश

धनतेरस के दिन पीतल की लक्ष्‍मी गणेश की मूर्ति खरीदें और दिवाली को इनकी पूजा करें.

VIEW ALL

Read Next Story