यहां आलू-प्‍याज की कीमत पर मिलते हैं काजू, झोला भरकर ले जाते हैं लोग!

Shraddha Jain
Sep 01, 2023

लोकप्रिय मेवा है काजू

काजू भारतीय घरों में उपयोग होने वाला मशहूर ड्राई फ्रूट है और यह काफी महंगा आता है.

काजू खाना फायदेमंद

काजू खाने के कई फायदे हैं, साथ ही कई तरह की मिठाइयों जैसे-काजू कतली में काजू का प्रमुखता से उपयोग होता है.

महंगे मेवे में शुमार है काजू

हालांकि महंगा होने के कारण हर व्‍यक्ति के लिए काजू खाना संभव नहीं होता है.

यहां बेहद सस्‍ता मिलता है काजू

लेकिन देश में एक जगह ऐसी है जहां काजू जैसा महंगा मेवा आलू-प्‍याज के दाम पर मिल जाता है.

आलू-प्‍याज के दाम पर काजू

झारखंड राज्य के जामतारा जिले में काजू आलू-प्याज जैसी सब्जियों के दाम पर मिल जाता है. यहां काजू बेहद सस्‍ता मिलता है.

होती है बंपर पैदावार

दरअसल, झारखंड के इस इलाके में काजू की बंपर पैदावार होती है. जिससे यहां काजू की कीमतें बेहद कम हैं.

झोला भरकर खरीदते हैं काजू

इस कारण यहां लोग थोड़ा नहीं बल्कि कई-कई किलो काजू एक बार में ही खरीदकर ले जाते हैं.

काजू के हैं बड़े-बड़े बागान

यहां पर ड्राई फ्रूट के बड़े-बड़े बागान हैं. बागानों के मालिक काफी सस्‍ते दामों पर काजू बेच देते हैं.

खरीद लाएं ढेर सारे काजू

यदि आप भी ढेर सारे काजू खरीदना चाहते हैं तो झारखंड के जामतारा से अच्‍छी दूसरी जगह नहीं हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story