पढ़ाई में बहुत तेज होते हैं इन तारीखों में जन्‍मे बच्‍चे, पाते हैं करियर में ऊंचा मुकाम

Shraddha Jain
Nov 03, 2023

अंक शास्‍त्र

अंक शास्‍त्र में मूलांक के जरिए व्‍यक्ति के भविष्‍य, स्‍वभाव, पर्सनालिटी आदि का आंकलन किया जाता है.

मूलांक से जानें भविष्‍य

मूलांक व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख का जोड़ होता है.

मूलांक 3

जैसे 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 3 होता है.

स्‍मार्ट होते हैं बच्‍चे

इन तारीखों को जन्‍मे लोग बचपन से ही बहुत इंटेलीजेंट और स्‍मार्ट होते हैं.

पढ़ाई में होते हैं तेज

मूलांक 3 वाले बच्‍चे पढ़ाई में बहुत तेज होते हैं, वे हमेशा अव्‍वल आते हैं.

मूलांक 3 करियर

वे बचपन से ही अपने करियर के लिए गंभीर रहते हैं.

ऊंचा मुकाम

वहीं बड़े होकर जिस भी क्षेत्र में जाएं ऊंचा मुकाम पाते हैं.

कमाते हैं नाम-पैसा

ये बच्‍चे खूब नाम-पैसा कमाते हैं और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं.

बनते हैं अमीर

यदि ये बच्‍चे गरीब घर में पैदा हों तो भी जल्‍द ही अच्‍छी आर्थिक स्थिति के मालिक बन जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story