रातोंरात घर में प्रवेश करेंगी मां लक्ष्मी, कर लें छोटी इलायची का ये टोटका

shilpa jain
Sep 09, 2023

छोटी इलायची के टोटके

ज्योतिष शास्त्र में छोटी इलायची के कई ऐसे उपायों का जिक्र किया गया है, जो व्यक्ति कि किस्मत चमकाने में मदद करेंगे.

धन लाभ के लिए

गुरुवार के दिन पीले कपड़े में 5 छोटी इलायची बांधकर मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें. इससे आपको धन प्राप्ति होगी.

होगी धन वृद्धि

मां लक्ष्मी के चरणों में रखी छोटी इलायची की नियमित पूजा करने से धन की वृद्धि होगी.

मनचाही नौकरी के लिए

मनचाही नौकरी में दिक्कत आ रही है, तो अपने तकिए के नीचे छोटी इलायची रख कर सोएं. अगले दिन इस इलायची को किसी दक्षिणा के साथ किसी गरीब को दे दें.

परीक्षा में सफलता के लिए

परीक्षा में सफलता पाने के लिए रात को सोने से पहले छोटी इलायची वाला दूध पिएं. इससे व्यक्ति की याददाश्त तेज होती है.

करें मंत्र जाप

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां सरस्वती के किसी भी मंत्र का पाठ करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.

रिश्तों में आएगी मिठास

रविवार के दिन छोटी इलायची को अपने कपड़ों में बांध लें और सोमवार की सुबह चाय में इलायची डालकर पति को दें. इससे रिश्तो में प्यार बढ़ेगा.

सुंदर पत्नी के लिए

गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े में पांच छोटी इलायची बांधकर रख लें. इसके बाद किसी गरीब को दक्षिणा में दे दें. इससे सुंदर पत्नी की प्राप्ति होती है.

काम में सफलता के लिए

किसी काम में सफलता के लिए रात में सोने से पहले इलायची का सेवन करें. श्री श्री मंत्र का जाप करें. इससे व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

धनवर्षा के लिए

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के चरणों में 5 छोटी इलायची अर्पित कर दें. इन इलायची के दानों को अपने पर्स में रख लें. इससे धनवर्षा के योग बनते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story