पूजा करते समय बुझ जाए दीपक तो क्या होता है अपशकुन?

Chandra Shekhar Verma
Oct 11, 2023

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान दीपक जलाना महत्वपूर्ण माना जाता है.

दीपक जलाने से जहां उजाला होता है. वहीं, घर में पॉजिटिव एनर्जी का भी संचार होता है.

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, दीपक अग्नि तत्‍व का प्रतिनिधित्‍व करता है.

हालांकि, अगर पूजा के दौरान दीपक बुझ जाए तो क्या ये अशुभ होता है, आइए जानते हैं.

पूजा के दौरान दीपक बुझ जाए तो यह देवी-देवता के नाराज होने का संकेत माना जाता है.

हालांकि, दीपक बुझने की कई वजह हो सकती हैं. कई बार हवा के कारण या दीए की बाती की वजह से भी दीपक बुझ सकता है.

पूजा के दौरान अगर दीपक बुझ जाए तो हाथ जोड़कर भगवान से माफी मांगें और दोबार से दीपक जलाएं.

हालांकि, हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि दीपक बुझने की गलती दोबारा से न होने पाए.

इससे बचने के लिए आरती के समय पंखा बंद कर सकते हैं या फिर दीपक को दवा से बचने के लिए उसके चारों तरफ आड़ बना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story