दिवाली पर मां लक्ष्‍मी को खुश करने के अचूक उपाय

Shraddha Jain
Nov 12, 2023

दिवाली की रात

दीपावली की रात मां लक्ष्‍मी धरती पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्‍तों पर कृपा बरसाती हैं.

मां लक्ष्‍मी

दिवाली की रात मां लक्ष्‍मी को खुश करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ मानी गई है.

दिवाली के उपाय

आज दिवाली पर आप भी ज्‍योतिष में बताए गए अचूक टोटके, उपाय करके लक्ष्‍मी जी को प्रसन्‍न कर सकते हैं.

मां लक्ष्‍मी मंत्र

दिवाली की रात कमलगट्टे की माला से 'ऊं कमलायै नम:' मंत्र का 11 या 21 माला जाप करें.

करें ये पाठ

दिवाली को रात में साफ कपड़े पहनकर महालक्ष्मी स्तोत्र, विष्णु सहस्रनाम और गोपाल सहस्रनाम का पाठ करें.

दिवाली का टोटका

लक्ष्‍मी पूजन के दौरान एक टोटका करें जो आपको साल भर धन-दौलत की कमी नहीं होने देगा.

पूजा में चढ़ाएं ये चीजें

इसके लिए लक्ष्‍मी जी को पूजा में 5 कमल गट्टे, 1 खड़ी हल्दी, थोड़ा-सा खड़ा धनिया, खड़ी सुपारी और एक सिक्का अर्पित करें.

तिजोरी में रखें

पूजा के बाद लाल कपड़े में इन सारी चीजों की पोटली बनाकर अपनी तिजोरी में रख लें.

खाली नहीं होगी तिजोरी

पूरा साल ये पोटली तिजोरी में रखी रहने दें. आपकी तिजोरी धन से भरती ही जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story