दीपक जलाते समय न करें ये गलतियां, उल्टे पांव लौट जाएंगी मां लक्ष्मी

Zee News Desk
Aug 10, 2023

महत्व-

हिंदू धर्म में मान्यता है कि जिस घर में दिया जलाया जाता है वहां हमेशा सुख और शांति बनी रहती है.

पूरा नहीं माना जाएगा कोई काम-

इसलिए हर मंगल काम में दीपक जलाना जरूरी होता है. कोई भी पूजा-पाठ बिना दीपक जलाए पूरा नहीं होता है.

नियम-

ज्योतिष शाष्त्र के अनुसार दिया जलाने के भी कुछ नियम होते हैं. अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपसे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.

दीपक जलाने के नियम-

मान्यताओं के अनुसार, दीपक जलाने के कुछ विशेष नियम होते हैं, हर देवी-देवताओं की पूजा में अलग-अलग दीपक जलाए जाते हैं.

मंदिर में दीपक जलाने के नियम-

अगर आप किसी मंदिर या चौखट में घी का दीपक जला रहे हैं तो दीपक को हमेशा बाईं ओर रखना चाहिए.

गोल बत्ती का इस्तेमाल-

आप जब भी घी का दीपक जलाएं तो उसमें फूल बत्ती का इस्तेमाल करें.

लंबी बत्ती का इस्तेमाल-

तेल का दीपक जलाते समय खड़ी और लंबी बत्तियों का इस्तेमाल करें.

न जलाएं टूटा दीपक-

टूटा हआ दीपक जलाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. साथ ही घर के लिए नकारात्मक साबित हो सकता है. इसलिए ऐसा करने से बचें.

शाम के समय जलाएं दीपक-

शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

VIEW ALL

Read Next Story