छठ शुरू, इन 4 दिनों में ना करें ये ग‍लतियां

Shraddha Jain
Nov 17, 2023

छठ पर्व शुरू

छठ महापर्व शुरू हो गया है. यह 17 नवंबर से 20 नवंबर 2023 तक चलेगा.

सूर्य की उपासना

छठ पर्व सूर्य देव की उपासना का पर्व है. यह तन-मन को शुद्ध करने का पर्व है.

निर्जला व्रत

छठ व्रत बहुत कठिन होता है क्‍योंकि इसमें 36 घंटे का निर्जला व्रत रखना होता है.

पालन करें नियम

इसी तरह 4 दिन चलने वाली छठ पूजा के दौरान भी कई सख्‍त नियमों का पालन करना होता है.

ना करें गलतियां

छठ पूजा में शुद्धता-पवित्रता का बड़ा महत्‍व है. लिहाजा इस दौरान कुछ गलतियों से बचना चाहिए.

तामसिक चीजें ना खाएं

छठ पर्व के दौरान मांसाहार, प्‍याज-लहसुन का सेवन ना करें.

सूर्य को अर्घ्‍य

छठ व्रत रख रहे हैं तो सूर्य देव को अर्घ्‍य दिए बिना पानी का सेवन भी ना करें.

शुद्धता-पवित्रता

छठ पूजा का प्रसाद बनाते समय शुद्धता और पवित्रता का पूरा ध्‍यान रखें.

बांस का सूपा

छठ पूजा के लिए बांस के सूपे का ही उपयोग करें. स्‍टील या कांच के पात्रों का उपयोग ना करें.

VIEW ALL

Read Next Story